नई दिल्ली, जनवरी 2 -- दिग्गज कंपनी लार्सेन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro Ltd) के शेयरों की कीमतों में आज 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव जिसके बाद 52 वीक हाई पर पहुंच गया। नए साल पर मिले इस नए वर्क ऑर्डर की वजह से कंपनी का ऑर्डर बुक और मजबूत हो गया है। बता दें, इस ऑर्डर वैल्यू की कीमत 5000 करोड़ रुपये से 10,000 करोड़ रुपये के बीच है। एक्सचेंज को दी जानकारी में लार्सेन टुब्रो ने बताया है कि उनके मिनरल्स और मेटल्स वर्टिकल में एक बड़ा ऑर्डर है। यह ऑर्ड कंपनी को SAIL से मिला है। बता दें, दोनों कंपनियों के बीच पिछले कई दशकों से सम्बंध है।4 दिन में कंपनी को मिला 15000 करोड़ रुपये काम बीते महज 4 दिन में ही लार्सन एंड टुब्रो को 15000 करोड़ रुपये का काम मिल चुका है। सितंबर 2025 तक के डाटा के अनुसार कंपनी के पास 667...