वाराणसी, जून 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सगाई के बाद चिकित्सक ने अपनी मंगेतर पर चरित्रहीनता का आरोप लगाते हुए चाकू से हमला कर दिया। युवती जब बेहोश हो गई तो उसे अपने क्लीनिक के एक कमरे में बंद कर उपचार कराया। एक दोस्त की मदद से युवती मुक्त हुई और कैंट थाने में शनिवार रात मुकदमा दर्ज कराया। घटना 18 मई की बतायी जा रही है। लंका क्षेत्र की युवती की सगाई भुल्लनपुर निवासी डॉ. राहुल वर्मा से बीते अप्रैल में हुई थी। युवती के अनुसार सगाई के दिन ही डॉ. राहुल के दोस्तों ने उसके बारे में झूठी सूचना दी। सगाई के दौरान ही उसके चाल-चलन को लेकर सवाल उठाया। इसके बाद उसी दिन होटल के सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर युवती की ऐसी कोई गतिविधि नहीं दिखी। दोनों परिवार की सहमति से सगाई हुई। इसके बाद भी डॉ. राहुल नदेसर स्थित युवती के फ्लैट पर आकर उससे विवाद करता रहा।...