भदोही, जनवरी 13 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गिराई स्थित संत विवेकानन्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को युवा दिवस मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए विद्यार्थियों ने वाहवाही लूटी। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने कहा था कि हम उस एक ईश्वर में विश्वास करते हैं, जो हम सभी का पिता हैं। जो सर्वव्यापी है, सर्वशक्तिमान है, जो अपनी संतान की रक्षा और पथ-प्रदर्शन असीम प्रेम से किया करता है। हमारा विश्वास है कि समस्त धर्मो में सत्य का बीज है और इसीलिए हिन्दू सबका वंदन करता है, क्योंकि इस संसार में सत्य अस्वीकार करने में नहीं स्वीकार करने में है। वे चरित्रवान बनने के लिए बहुत जोर देते थे। इस मौके पर प्रधानाचार्य अजय त्रिपाठी, चेयरमैन जितेंद्र गुप्ता, ज्ञानेश्वर अग्रवाल, आद्या प्रसाद तिवारी, शैले...