औरैया, दिसम्बर 26 -- बिधूना, संवाददाता। राजस्व ग्राम रूपपुर सहार में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। चरागाह और तालाब की जमीन पर जबरन कब्जा कर खेती किए जाने और कार्रवाई के दौरान राजस्व टीम से अभद्रता व मारपीट के आरोप में ग्राम प्रधान के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला तहसील बिधूना अंतर्गत ग्राम रूपपुर सहार का है। यहां ग्राम समाज की गाटा संख्या 253 का रकबा 3.5007 हेक्टेयर व गाटा संख्या 267 रकबा 0.709 हेक्टेयर चरागाह भूमि है, जिसे पूर्व में अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराकर वर्ष 2022 में भूमि प्रबंधन समिति की अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान साधना कुमारी को रखरखाव के लिए सुपुर्द किया गया था। इसके अलावा ग्राम की गाटा संख्या 438 रकबा 0.162 हेक्टेयर तालाब भूमि भी ग्राम समाज के खाते में दर्ज है...