हजारीबाग, अक्टूबर 6 -- चरही, प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के रांची - पटना मार्ग एनएच के 15 माइल के पास गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक ऑल्टो कार सहित 6 बोरा डोडा जब्त किया है। जानकारी के अनुसार रविवार देर रात में पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के गुप्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विष्णुगढ़ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर 15 माइल के पास वाहन चेकिंग प्रारंभ की गयी। वाहन चेकिंग दौरान देर रात में मांडू की ओर से आ रहे मारुति ऑल्टो के चालक पुलिस को वाहन चेकिंग करते देखकर गाड़ी को घुमाकर भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पीछा किया गया। भाग रहे उक्त गाड़ी के चालक ने 15 माईल चेक पोस्ट के पास गाड़ी को बीच सड़क में खड़ा कर जंगल के ओर भाग गया। पुलिस ने वाहन मालिक और चालक आने का काफी इंतजार किया। लेकिन कोई भी व्यक्ति वाहन के पास नहीं आया। गठित ट...