शामली, जून 11 -- चरस तस्करी के मामले में हरियाणा के जनपद जींद पुलिस की सीआईए टीम ने नगर में दबिश दी। इस दौरान हरियाणा पुलिस एक आरोपी को अपने साथ ले गई। हरियाणा के जनपद जींद पुलिस की सीआईए टीम ने कैराना क्षेत्र के गांव तितरवाड़ा निवासी मोहसिन को चरस से साथ गिरफ्तार किया था। सीआईए ने जींद सदर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद आरोपी का चालान करके कोर्ट में पेश किया था। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। मंगलवार को सीआईए जेल में बंद आरोपी मोहसिन को पुलिस कस्टडी डिमांड पर लेकर कैराना कोतवाली पहुंची। कोतवाली में आमद दर्ज करने के बाद हरियाणा पुलिस ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर नगर के अलीपुर रोड पर चरस सप्लायर की तलाश में दबिश दी। इस दौरान हरियाणा पुलिस एक आरोपी को अपने साथ हरियाणा ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...