कौशाम्बी, अगस्त 23 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत चरवा इलाके में अधिशासी अधिकारी सुभाष चंद्र सिंह डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मुहिम चला रहे हैं। शनिवार को ईओ, नायब तहसीलदार संजय कुमार, कानूनगो चन्द्रकांत दुबे और लेखपाल सुमित कुमार केशरवानी समेत पुलिस प्रशासन की टीम निकाय के मजरा बाबा तारा पहुंची। वहां सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं ने चरही, छपरा आदि डालकर अवैध कब्जा कर रखा था। टीम ने अवैध कब्जे को जेसीबी से ढहा दिया। इसके बाद टीम ने सरकारी तालाब से अवैध कब्जा हटवाया। इस कार्रवाई से अवैध कब्जाधारियों में हड़कम्प मचा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...