मोतिहारी, मई 28 -- मोतिहारी, निसं। चरत्रि सत्यापन में रश्वित मांगने के मामले में एसपी ने कार्रवाई की है। रश्वित मांगने वाले चौकीदार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि एक वायरल ऑडियो प्राप्त हुआ था, जिसमें चौकीदार के द्वारा किसी अन्य व्यक्ति से चरत्रि सत्यापन में पैसे लेन देन की बात की जा रही है। ऑडियो की जांच छौड़ादानों सर्किल इंस्पेक्टर से कराई गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर आदापुर थाना के चौकीदार ललन पटेल उर्फ हरिशंकर कुमार को निलंबित किया गया है । साथ ही थानाध्यक्ष को चौकीदारों के ऊपर नियंत्रण नहीं होने के आरोप में स्पष्टीकरण पूछा गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की सारी सेवा पूरी तरह निःशुल्क है। चरत्रि सत्यापन या पासपोर्ट सत्यापन में पैसे मांगे जाने की शिकायत सीधे पुलिस अधीक्षक 9431822988 को व्हाट्सएप/कॉल के माध्...