अलीगढ़, अगस्त 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एसएसपी संजीव सुमन ने गोरई थाना प्रभारी रंजीत कटारा का गैर-जनपद स्थानांतरण होने पर नई तैनाती की है। पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर चरन सिंह को गोरई थाने का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा साइबर थाने में तीन इंस्पेक्टरों की तैनाती की गई है। इनमें पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर शिवशंकर गुप्ता, इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह शामिल हैं। इसी तरह महुआखेड़ा थाने की ओजोन सिटी चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार को हरदुआगंज थाने में क्राइम इंस्पेक्टर बनाकर भेजा है। इनके अलावा मुख्य आरक्षी रिक्कीबाबू को थाना गंगीरी से थाना खैर, आरक्षी प्रदीप कुमार को थाना गंगीरी से थाना पिसावा, आरक्षी रजत कुमार को पुलिस लाइन से थाना खैर में नियुक्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...