बोकारो, दिसम्बर 31 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि रितेश सिन्हा बुधवार को पेटरवार के चरगी मुक्ति धाम का हो रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। जायजा के दौरान चरगी मुक्तिधाम में किये जा रहे कार्य पर संतोष व्यक्त किया। कहा कि चरगी मुक्तिधाम में कार्य प्रगति पर है और संतोषजनक है। उन्होंने जल्द ही मुक्तिधाम का निर्माण कार्य पूर्ण होने की संभावना व्यक्त की। गौरतलब है कि पेटरवार सहित 18 गांव के लोग चरगी मुक्तिधाम में अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करते है, यहां शव रखने के लिए शेड नही होने के कारण लोगों को खासकर बरसात के मौसम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन सांसद के पहल पर अब लोगों को परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा। गौरतलब है कि चरगी के मुक्तिधाम में बड़ा शेड, सीढी और डीप बोरि...