महाराजगंज, अक्टूबर 5 -- महराजगंज, निज संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों पर तैनात दस वर्ष की संतोषजनक सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों का चयन वेतमान में लापरवाही का मामला सामने आया है। किसी शिक्षक का चयन वेतमान स्वीकृत किए जाने और कइयों का अभी लंबित रखने पर शिक्षकों में आक्रोश है। कई माह बीत जाने के बाद भी चयन वेतनमान नहीं लगाए जाने से शिक्षक दस अक्तूबर से बीएसए कार्यालय पर धरना देने की तैयारी कर रहे हैं। नाम नहीं छापने की शर्त पर शिक्षकों ने बताया कि पहले तो खंड शिक्षा अधिकारियों ने पत्रावली को अपने स्तर पर लंबित रखा। उसके बाद जब कुछ फाइल बीएसए कार्यालय पहुंची तो वहां भी कई पत्रावली लंबित कर दिया गया। कुछ शिक्षकों का ही चयन वेतनमान लगाया गया है। ऑनलाइन और आफ लाइन के चक्कर में चयन वेतनमान में देरी किया गया। कुछ बीईओ की मंशा भी ठीक नहीं होने से पत्...