पीलीभीत, जुलाई 19 -- खेल निदेशालय और उत्तर प्रदेश राज्य तैराकी संघ के समन्वय से वाराणसी के सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होने बाली राज्य सब जूनियर/जूनियर (बालक/बालिका) तैराकी चैम्पियनशिप मे भाग लेने बाली बरेली मंडल की पीलीभीत जनपद की टीम का चयन गांधी स्टेडियम के तरणताल पर चयन ट्रायल के आधर पर किया गया । जिला तैराकी संघ की अवैतनिक सचिव भावना मिश्रा ने बताया कि चयन ट्रायल मे ग्रुप दो बालिका वर्ग में देवाशी कपूर ग्रुप तीन बालक वर्ग में देव कपूर,आदित्य मौर्य और आरव रघुवंशी ग्रुप तीन बालिका वर्ग मे अश्नीत कौर का चयन किया गया। चयन ट्रायल मे तरणताल पर रिपोर्ट करें। ट्रायल में चयनित तैराक कल बरेली के डोरी लाल अग्रवाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंडलीय चयन ट्रायल में भाग लेंगे lजिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह ने तैराकों से परिचय प्राप्त किया। उत्...