गिरडीह, जून 13 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत साहु मोहल्ला में चयनित स्थान में आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भवन नहीं बनाए जाने से स्थानीय लोगों में उबाल है। इसके खिलाफ ग्रामीणों ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए 2018 में निर्गत चेक स्लिप के आधार पर भवन का निर्माण नहीं कराकर कुछ लोगों के द्वारा दूसरी जगह यानी ट्रेनिंग कॉलेज कैंपस में भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके लिए नींव की खुदाई कर दी गई है और ईट भी गिरा दिया गया है। ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तब तत्काल निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए गुरुवार को प्रशासन के समक्ष इसकी लिखित शिकायत की गई है। चेक स्लिप के आधार पर भवन निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की गई है। ऐसा नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। मौके पर उपस्थित ...