अमरोहा, जनवरी 29 -- अमरोहा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केशोपुर में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 12 बैच के चयनित लाभार्थियों का प्रशिक्षण शुरू किया गया। प्रशिक्षण जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र कार्यालय के पर्यवेक्षण में विभाग द्वारा चयनित संस्था उद्यमिता विकास संस्थान लखनऊ द्वारा कराया जा रहा है। शुभारंभ पालिका चेयरपर्सन शशि जैन की अध्यक्षता में किया गया। पालिका चेयरपर्सन ने सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूर्ण मनोयोग से प्रतिभाग कर देश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। उपायुक्त उद्योग शैलेंद्र सिंह ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को योजना की विस्तार संग जानकारी दी। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद रोजगारपरक अन्य विभागीय योजनाओं में भी लाभान्वित कराने के लिए चर्चा की गई। स...