चंदौली, अगस्त 28 -- चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को नियुक्त पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, साधना सिंह, पीडीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल और सीडीओ आर जगत साईं ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। साथ ही 26 नव चयनित मुख्य सेविकाओं को नियुक्त पत्र प्रदान किया। वहीं विभाग के कार्यक्रमों, योजनाओं और उनके दायित्वों के संबंध में अवगत कराया गया। ताकि बच्चों एवं महिलाओं के पोषण में सुधान होने के साथ ही उनके जीवन में समग्र विकास हो सके। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार पूरी पारदर्शिता एवं शुचिता के साथ लोगों को रोजगार भी मुहैया करा रही है। विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों का दायित्व है कि वह सरकार की संचालित...