लोहरदगा, दिसम्बर 24 -- लोहरदगा, संवाददाता।अग्निवीर में चयनित लोहरदगा के युवाओं को बुधवार को सम्मानित किया गया। आदिवासी सहयोग समिति लोहरदगा भारत, संस्था फौजी पुलिस के जुरिया कोचिंग सेंटर से आठ सफल अग्निवीरों को सीआरपीएफ के पूर्व आईजी बीके टोप्पो ने प्रोत्साहित किया।छात्र छात्राओं को देश के विभिन्न सुरक्षा संगठनों और बलों के बारे में जानकारी दी। तैयारी कर रहे युवाओं को पढ़ाई और शारीरिक दक्षता में कड़ी मेहनत करने पर जोर दिया। बताया कि कोई भी शॉर्ट ट्रिक, किस्मत,किसी के भरोसे, दलाल, पैसे देकर आदि पर विश्वास नहीं करें। इससे मनोबल और संघर्ष कमजोर होता है। उन्होंने अपने 37 साल के देश सेवा में व्यतीत जीवन और अनुभव को साझा किए। कोचिंग के शिक्षक मंतोष प्रजापति और फिजिकल ट्रेनर विनय उरांव की प्रशंसा की।सीआरपीएफ डीआइजी रविन्द्र भगत ने भी वर्चुअल माध्...