चम्पावत, दिसम्बर 22 -- चम्पावत, संवाददाता। चम्पावत में विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को बांग्लादेश का पुतला फूंका। उन्होंने बीते दिन बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की निर्मम हत्या पर विरोध प्रदर्शन किया। चम्पावत मोटर स्टेशन पर सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष मोहित पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या का विरोध जताते हुए बांग्लादेश का पुतला दहन किया। बीते सप्ताह बांग्लादेश में ईशनिंदा का झूठा आरोप लगाते हुए हिंदू युवक दीपू दास की निर्मम हत्या कर दी गई थी। हिंसक बर्बर घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित किए गए। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में विभाग संयोजक चंदन बिष्ट, दीपक महर, विजय, हिमानी शर्मा, विनीता शर...