चम्पावत, सितम्बर 26 -- चम्पावत में योग संग होम स्टे और होटल जुड़ेंगे। इसके लिए उत्तराखंड योग नीति से योग एवं वेलनेस सेंटर और ध्यान केंद्र स्थापित करने को प्रोत्साहित किया जा रहा है। डीएम मनीष कुमार ने बताया कि इच्छुक संचालकों को अपुणी सरकार पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में योग वेलनेस एवं ध्यान केंद्र खोलने पर अधिकतम 20 लाख या 50 फीसदी तक सब्सिडी और मैदानी क्षेत्रों के लिए अधिकतम 10 लाख या 25 फीसदी तक सब्सिडी दी जाएगी। संस्थानों में योग प्रशिक्षक नियुक्त करने पर 250 प्रति घंटा के मानदेय दिया जाएगा। डीएम ने कहा कि जिले में नए ट्रेक रूट विकसित करने, व्यू पॉइंट्स बनाने, होमस्टे एवं होटलों को योगा वेलनेस केंद्रो से जोड़ा जा रहा है। बैठक में यहां सीडीओ डॉ. जीएस खाती, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. आनंद गुसाई, ड...