चम्पावत, दिसम्बर 31 -- चम्पावत जिला लगातार पांचवे माह भी बीसूका में अव्वल रहा। जिले ने कुल 123 में से 121 अंक हासिल किए हैं। बीते जुलाई से नवंबर तक जिला बीसूका में पहले स्थान पर रहा है। चम्पावत जिले ने नवंबर माह में भी बीसूका में पहले स्थान पर रहा है। डीईएसटीओ दीप्तकीर्ति तिवारी ने बताया कि जिले ने जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में प्रथम स्थान हासिल किया था। अर्थ एवं संख्या निदेशालय की ओर से जारी प्रतिवेदन के अनुसार 40 रैंकिंग मदों में से चम्पावत ने 38 मदों में ए श्रेणी हासिल की है। जबकि दो मदों में बी श्रेणी प्राप्त की है। इसके अलावा बागेश्वर जिला 95.73 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे और रुद्रपुर 86.18 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। डीएम मनीष कुमार विभागीय अधिकारियों को बधाई देते हुए इसी तरह कार्य करने को कहा है। --

हिंदी हिन्दुस्...