चम्पावत, सितम्बर 18 -- लोहाघाट। लोहाघाट के बिशंग में जय मां कड़ाई सीजन-2 ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता जारी है। प्रतियोगिता में चम्पावत एफसी और मेहरा इलेवन ने मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया। गुरुवार को चम्पावत एफसी और गुमदेश इलेवन के बीच मैच खेला गया। जिसमें चम्पावत ने गुमदेश को चार गोल से हराया। चम्पावत के कार्तिक ने दो, करन व संदीप ने एक-एक गोल किया। दूसरा मुकाला मेहरा और ढेक इलेवन के बीच हुआ। मेहरा इलेवन ने ढेक इलेवन को चार-एक से हराया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख महेंद्र ढेक, राज्य आंदोलनकारी मंदीप ढेक, डुंगर सिंह प्रथोली, मनोज करायत, रामू धौनी, त्रिभुवन उपाध्याय रहे। आयोजक समिति के सागर सिंह ढेक और करन माहरा ने अतिथियों का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...