रामपुर, सितम्बर 23 -- रामपुर। चमरौआ ब्लाक में 1.25 करोड़ से 44 सड़कों और नालियों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की ओर से टेंडर आमंत्रित कर दिए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार जल्द ही इन सड़कों पर काम शुरू होगा। 31 जनवरी तक काम पूरा कर लिया जाएगा। चमरौआ ब्लॉक में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग करीब 1.25 करोड़ की लागत से 44 सड़कों और नालियों का निर्माण करेगा। विभाग ने इसके लिए टेंडर आमंत्रित कर दिए हैं। अक्तूबर के आखिरी सप्ताह से इन सड़कों का काम शुरू हो जाएगा। ठेकेदार को 31 जनवरी तक काम पूरा करके देना होगा। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता दुष्यंत प्रताप ने बताया इन सड़कों में 35 हजार से लेकर नौ लाख रुपये तक की सड़कें हैं। इसमें इंटरलॉकिंग टाइल के साथ ही नालियां निर्माण भी किया जाएगा। निविदा डालने की तिथि छह अक्तू...