बांका, दिसम्बर 24 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। शहर के चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर जगतपुर बांका में मंगलवार को भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति बांका विभाग के विद्यालयों का त्रि-दिवसीय विभाग स्तरीय आचार्य सम्मलेन का शुभारम्भ हो गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सहायक माध्यमिक शिक्षा विनय शर्मा, प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, विभाग प्रमुख बांका ब्रह्मदेव प्रसाद, विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति के कोषाध्यक्ष कपिल देव भगत एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य मिथिलेश कुमार ठाकुर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य मिथिलेश कुमार ठाकुर ने आगंतुक अतिथि का परिचय करवाया। इस अवसर पर कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए विभाग प्रमुख श्री ब्रह्मदेव जी ने बताया कि, आचार्य का अर्थ है आचरण युक्त शि...