चम्पावत, अक्टूबर 3 -- लोहाघाट में गुमदेश क्षेत्र के चमदेवल में आदर्श रामलीला का आयोजन जारी है। लीला के आयोजन में चम्पावत के कलाकारों ने एक से बढकर एक प्रस्तुति दी। कमेटी के अध्यक्ष नर सिंह धौनी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान मनोज सिंह सामंत, गणेश गिरी और लक्ष्मण चंद ने किया। रामलीला में सीता ने राम से वन जाने की जिद करना और राम का समझाने का आकर्षक मंचन किया। इस दौरान मां सरस्वती कला मंच चंपावत के दल नायक प्रियंका राजन के नेतृत्व में पहुंचे कलाकारों ने भगवती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। कलाकारों ने ताम पिटो पितलो पिट, बिजूली झम... ओ याद आली त्वैक न मेरा बिना जैसी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन रघुराज ने किया। इस मौके पर खीम राज धौनी,मदन कलौनी, नाथ राम टम्टा, गोविंद राम टम्टा, रव...