मुजफ्फरपुर, जून 8 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता वार्ड 40 के फरीदी कटरा के चमड़ा गोदाम गली में सड़क-नाला का निर्माण शुरू हो गया है। नगर निगम से विभागीय कार्य के तहत काम हो रहा है। इस पर करीब पांच लाख रुपये खर्च होंगे। नाला बनने के बाद सड़क का काम होगा। वार्ड पार्षद इकबाल हुसैन के मुताबिक यहां कच्चा नाला व जर्जर सड़क थी। इससे बरसात में जलजमाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता था। नाला-सड़क बन जाने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...