नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने फिल्ममेकर इम्तियाज अली के साथ अपना दूसरा प्रोजेक्ट कंफर्म किया है। इम्तियाज अली और दिलजीत इससे पहले नेटफ्लिक्स फिल्म अमर सिंह चमकीला पर काम कर चुके हैं। इस फिल्म को फैंस ने खूब पसंद किया। दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिलजीत ने कंफर्म किया है कि वो एक बार फिर इम्तियाज अली के साथ काम करने जा रहे हैं।दिलजीत कर रहे हैं इम्तियाज अली के साथ फिल्म मिनी व्लॉग में दिलजीत दोसांझ अपना दिन सुबह साढ़े चार बजे शुरू करते हैं, वो वर्कआउट करते हैं। इसके बाद दिलजीत ब्रेकफास्ट करते हैं। वीडियो में देखने को मिलता है कि दिलजीत ग्रीन स्क्रीन के सामने शूट कर रहे हैं और इम्तियाज अली के साथ बात कर रहे हैं। इसी के साथ दिलजीत ने कंफर्म किया कि वो इम्तियाज अ...