शाहजहांपुर, अगस्त 15 -- शाहजहांपुर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए एसपी राजेश द्विवेदी ने सदर थाना क्षेत्र के सदर बाजार, बहादुरगंज और घंटाघर रोड पर पैदल गश्त की। उन्होंने स्थानीय नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में उत्सव मनाने की अपील की। एसपी ने नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को देने को कहा। गश्त के दौरान दुकानदारों और लोगों को सीसीटीवी कैमरे जैसे सुरक्षा उपाय अपनाने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी मुस्तैदी से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संकल्पित है और शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...