अररिया, अक्टूबर 4 -- आग लगने के कारणों का नहीं चल पाया पता, बिजली के शार्टसर्किट से आग लगने की आशंका अररिया शहर के हटिया रोड की घटना अररिया, निज संवाददाता शहर के हटिया रोड स्थित ठाकुरबाड़ी मोड़ के समीप बुधवार की देर रात चप्पल-जूता के गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। दरअसल बुधवार...