लखनऊ, दिसम्बर 30 -- लखनऊ। सआदतगंज के वजीरबाग में चप्पल कारीगर की मंगलवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वजीरबाग तिहाई निवासी मो. आरिफ (42) चप्पल कारीगर थे। परिवार में पत्नी परवीन, बेटा आतिफ और बेटी शिफा हैं। पत्नी परवीन के मुताबिक वह घर के पास ही अपने मायके गई थी। जब वहां से लौटी तो बच्चे पीछे के कमरे में गए। कमरे में देखा कि आरिफ जमीन पर पड़े थे। परिजनों ने उन्हें उठाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठे। जिसके बाद पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया। पड़ोसियों की मदद से परिजन आरिफ को अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया। पुलिस ने समझा-बुझाकर परिजन को शांत कराया।...