रुद्रप्रयाग, दिसम्बर 22 -- सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक जगत की सुरुचिपूर्ण और सकारात्मक अभिव्यक्तियों की अर्द्धवार्षिक पत्रिका 'चन्द्रदीप्ति' के 15वें अंक का विमोचन पत्रिका के प्रधान कार्यालय गुंजन गेह, विजयनगर, अगस्त्यमुनि में संपन्न हुआ। विमोचन कार्यक्रम माता-पिता के कर कमलों से किया गया। पत्रिका के संरक्षक बृजमोहन चंद्र भट्ट ने कहा कि पढ़ना और लिखना जीवन के सबसे महत्वपूर्ण कार्य हैं, जो मानव को मानवता के गुणों से समृद्ध करते हैं। उन्होंने कहा कि चन्द्रदीप्ति उदीयमान लेखकों और रचनाकारों के लिए एक सशक्त और सकारात्मक मंच प्रदान कर रही है। पत्रिका के संपादक विनोद प्रकाश भट्ट की माता चंद्रकला भट्ट ने सभी साहित्यकारों से मिल रहे स्नेह, प्रेम और आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वंदना भट्ट, समन्वय संपादक मनमोहन भट्ट, पंकज भट्ट...