संभल, अगस्त 27 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव कैथल में 10वीं कक्षा के छात्र की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह गांव से करीब 500 मीटर दूर धान के खेत में छात्र का गला कटा शव पड़ा मिला। सूचना पर थाना पुलिस और पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। एसपी ने हत्या के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया। प्रेम-प्रसंग के चलते छात्र की हत्या की आशंका जताई है लेकिन परिजन किसी भी तरह की रंजिश से इन्कार कर रहे हैं। पुलिस छात्र के दोस्तों से पूछताछ समेत कई अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है। गांव कैथल निवासी सुमित कुमार (16) पुत्र स्वर्गीय नरेश कुमार शहर के चंदौसी इंटर कॉलेज में 10वीं कक्षा का छात्र था। परिजनों ने बताया कि सोमवार देर शाम करीब 8 बजे खाना खाकर वह रोजाना की तरह घूमने...