संभल, जनवरी 6 -- हाईवे स्थित राधा गोविंद इंस्टीट्यृट के पास पीछे से आ रहे चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर बुग्गी में जा घुसी। टक्कर लगने से दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें सरकारी अस्पताल में उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रामपाल पुत्र यादराम निवासी चंदेसी थाना सहसवान अपनी पत्नी नीरज के साथ ससुराल देवरी थाना बिलारी बाइक से जा रहे थे। जब वह मुरादाबाद रोड के राधा गोविंद इंस्टिट्यूट के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी । जिससे बाइक का अनियंत्रित होकर आगे चल रही बग्गी से टकरा गई। जिससे पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...