संभल, अगस्त 25 -- बारसैनी सेवा सदन में रविवार शाम ब्रज महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदीप कसेरे और प्रांतीय पदाधिकारियों ने सरस्वतती पूजन और दीप प्रज्जवलित किया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने राधाकृष्ण स्वरूप के युगल नृत्य की प्रतियोगिता एवं प्रेरक प्रसंग प्रस्तुत किए। स्कूलों के बच्चों द्वारा महोत्सव में नृत्य कर व राधा कृष्ण के भजनों पर प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। बच्चों द्वारा गीत के बोल-राधा मिलने पनघट पर आया करो, बरसाने की छोरी, नटखट नटखट जमुना के तट पर आदि रहे। साथ ही आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़चढ कर प्रतिभाग किया। हिंदी मीडियम आध्या पाठक व अदिति पाठक प्रथम। धान्या शर्मा व तुलसी द्वितीय तथा आराध्या व रिद्धि तृतीय स्थान पर रहे। इंग्लिश मीडियम में ...