संभल, जनवरी 10 -- शहर में सीता रोड श्मशान भूमि के आसपास बीमारी के चलते अब तक दो दर्जन से अधिक बंदरों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को भी बंदरों की मौत हो गई है। कुछ पशु प्रेमियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। गांव आटा के बाद अब चन्दौसी में बंदरों की मौत होने का मामला सामने आया है। पिछले एक सप्ताह से श्मशान भूमि में तथा उसके आसपास रहने वाले बंदरों की मौत हो रही है। इससे लोग चिंतित है। लोगों ने बताया कि बंदरो के मुंह पर काले रंग के दाग, बाल खड़े होना तथा पेट खराब होने जैसे लक्षण पाए जा रहे है। इसके बाद बंदरो की मौत हो रही है। दो दिन पहले सूचना पर चन्दौसी पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्साधिकारी भी पहुंचे थे। जानकारी लेने के बाद बंदरों को दवा खिलाने के लिए श्मशान भूमि के सेवादारों को दी थी। इसके बाद भी बंदरों की हालत में सुधार नहीं पा रहा है। जिस...