संभल, अक्टूबर 29 -- कोतवाली क्षेत्र के गोशाला रोड पर छोटी ईदगाह के सामने स्थित मस्जिद से सटकर मंगलवार को निर्माण कराया जा रहा था। किसी ने मस्जिद की चहारदीवारी का निर्माण कराए जाने की सूचना पुलिस को दे दी। इसके बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस व तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और निर्माण कार्य रुकवा दिया और हुआ निर्माण ध्वस्त करा दिया। वहीं एसडीएम ने जांच पूरी होने तक निर्माण कार्य शुरू न करने की चेतावनी दी है। गणेश कालोनी की टाउन पंजाबी कालोनी के रहने वाले ज्ञानप्रकाश पुत्र रेमलदास की संभल गेट गोशाला स्थित छोटी ईदगाह के सामने मस्जिद से सट कर 71 गज जमीन है। मंगलवार की दोपहर एक बजे करीज ज्ञानप्रकाश के भाई चंद्रप्रकाश मखीजा उर्फ चंदर पहलवान द्वारा इस भूमि पर निर्माण कराने के लिए जेसीबी से नींव खुदवाई जा रही थी। किसी न...