संभल, सितम्बर 19 -- कोतवाली क्षेत्र के फडयाई बाजार में चोरों ने गुरुवार रात मेडिकल स्टोर में नकब लगा लिया। चोर ने नकब लगाकर हजारों की नगदी समेत अन्य सामान चुरा कर ले गए। चोरी की तहरीर कोतवाली में दी गई है। मौहल्ला फडयाई बाजार निवासी मनोज गुप्ता का बाजार में ही मेडिकल स्टोर है। वह गुरुवार की रात 9 बजे मेडिकल स्टोर बंद कर घर चला गया था। चोरी की जानकारी शुक्रवार की सुबह उस समय हुई जब वह मेडिकल खोलने आया तो दुकान खोलने पर नकब लगा देखा। चोरों ने रात 2:30 बजे करीब दुकान में दीवार तोड़कर गल्ले में रखे 14 हजार रुपये, एक एलईडी, 4 चांदी के सिक्के मन्दिर में रखे, गऊसेवा के करीब 10 हजार रुपये चोरी करके ले गए। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मनोज ने चोरी की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली और आसपास के दुका...