संभल, सितम्बर 21 -- सीता रोड के रायल सोसाइटी हाल में रविवार को परशुराम धर्मशाला ट्रस्ट चन्दौसी की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें धर्मशाला निर्माण को लेकर चर्चा की गई। बैठक में राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण बन्धुओं द्वारा संजोयी गई इस भूमि को एक भव्य श्री परशुराम धर्मशाला के रूप में लाने की जिम्मेदारी अब वर्तमान युवा ब्राह्मण शक्ति की है। अभिनव शर्मा एवं आदित्यकान्त द्वारा प्रस्तावित धर्मशाला का नक्शा व फ्रंट एलीवशन प्रतिरूप सभा मे दिखाया गया। विनोद शर्मा ने कहा कि इस धर्मशाला के निर्माण को पूर्ण कराने में सभी विप्रजनों का सहयोग आवश्यक है। बैठक में जय शंकर दुबे,अभय कुमार शर्मा, राजू बनर्जी, राजीव पाठक, संजीव शर्मा, मुनीश शर्मा, पंकज शर्मा, निशांत शर्मा, शिवराम वत्स, ओम ज़हरम, राजेश शंखधार, मनोज शर्मा,बृजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन...