संभल, सितम्बर 10 -- थाना कुढ़फतेहगढ के ग्राम रतनपुर में मंगलवार को एक किशोर की तालाब में डूबकर मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। गांव रतनपुर हिमांशु 13 वर्ष पुत्र भोला उर्फ रामनिवास, जो कि मंदबुद्धि था। मंगलवार को ब्रह्म देव आश्रम के पास स्थित तालाब में नहाने गया था। नहाते समय वह गहराई में चला गया और डूबने लगा। खेत पर काम कर रहे ग्रामीण सिंटू ने शोर मचाया। तो काफी लोग वहाँ आ गए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने पानी में उतरकर बच्चे को बाहर निकाला और परिजन तत्काल चंदौसी स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मां किरन देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक हिमांशु तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके छोटे भाई अंकुश और शिवांकर भी भाई की मौत से सदमे में थे ...