संभल, जनवरी 6 -- जायन्टस ग्रुप ऑफ चन्दौसी सखी सहेली के तत्वाधान में नववर्ष उत्सव कार्यक्रम डा. मधु तोमर के आवास विकास मयूर विहार में मनाया गया। अध्यक्षा मधु तोमर ने सभी सदस्यों को नया कलेण्डर व नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जायन्ट्स ग्रुप ऑफ चन्दौसी राखी सहेली सदैव अपने श्रेष्ठ सेवा कार्यों के रूप में पहचानी जाती है। इसको बनाये रखने के लिए इस वर्ष भी हम सब मिलकर सेवा कार्य करेंगे, नये-नये प्रोजेक्ट करेंगे। इस दौरान कोऑर्डिनेटर सीमा वर्मा द्वारा सम्पादित फॉर्मर प्रेसीडेंट टेलीफोन डायरेक्टरी का विमोचन विश्व अध्यक्ष साइना द्वारा किया गया। साथ ही सभी ने तम्बोला व ग्रुप गेम खेल खेल कर नव वर्ष 2026 का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. मधु तोमर ने की व संचालन राजेश्वरी श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में रीता बुदियाल, सीमा वर्मा, राज...