संभल, जून 2 -- चन्दौसी-संभल मार्ग स्थित रेलवे फाटक के पास कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सरकारी अस्पताल में उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। चन्दौसी-संभल स्थित रेलवे फाटक के पास सोमवार दोपहर तीन बजे इनोवा कार और एक बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार मोहन व आनंद निवासी गांव मीमरी थाना बिलारी गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि दूसरी बाइक पर सवार उनके साथी सनी और आशीष निवासी अकरौली थाना बनियाठेर बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद इनोवा चालक घायलों को अपनी गाड़ी से चन्दौसी के सरकारी अस्पताल लेकर आया। जहां सरकारी अस्पताल में चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया। घायलों ने बताया कि वे जनेटा गांव के पास से स्वीमिंग पुल में नहा...