बगहा, अगस्त 29 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। चनपटिया के मिसकार टोला में पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में चार लोग घायल हो गए। घटना बुधवार की सुबह की है। थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि मामले में एक पक्ष के मुन्नीलाल यादव (32) ने 13 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित साजन यादव उर्फ रजनीश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। वही अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। दर्ज एफआईआर में चनपटिया थाने के मिसकार टोला वार्ड-14 के शिवलाल यादव (50), चंदन यादव (19), चेला यादव (20), दारोगा यादव (51), साजन यादव (25), राजन यादव (23) छोटू कुमार (22), गणेश यादव (51), रमेश यादव (45), मनुआपुल थाने के करगहिया निवासी विनोद यादव (40), रमेश यादव (...