बगहा, दिसम्बर 15 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। (फोटो)चनपटिया चीनी मिल की 6.98 एकड़ भूमि से जल्द ही अतिक्रमण हटाया जायेगा। अतिक्रमण हटाने को लेकर बेतिया राज के राजस्व अधिकारी ने चनपटिया अंचलाधिकारी को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया है कि राजस्व पर्षद बिहार के अध्यक्ष सह सदस्य के निर्देश पर बेतिया राज के भूमि की सर्वेक्षण राज के अमीनों के द्वारा कराया गया था। जिसमें पाया गया कि बेतिया राज के स्वामित्व वाले भूमि पर कतिपय व्यक्तियों ने अतिक्रमण कर लिया है, जो विधि विरुद्ध है। बेतिया राज की ओर से अंचलाधिकारी को पत्र के साथ अमीन द्वारा समर्पित प्रतिवेदन भी भेजा गया है। जिसमें नगर पंचायत क्षेत्र के टिकुलिया मौजा में स्थित चीनी मिल की भूमि पर अतिक्रमण कर लेने का उल्लेख है। जिन भूमि पर अतिक्रमण किया गया है उनमें खाता संख्या- 95, 183 और 247 की 4.59 एकड़ औ...