मोतिहारी, सितम्बर 6 -- मोतिहारी। जिले में अनंत चतुर्दशी का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। श्रद्धालुओं ने उपवास रख कर भगवान अनंत की पूजा अर्चना की। पर्व को लेकर बच्चों में बहुत उत्साह था। आचार्य रुपेश झा ने बताया कि अनंत चतुर्दशी का बड़ा महत्व है। सच्चे मन से इस व्रत को करने से सुख-शांति व मनवांछित फल मिलता है। इसलिए पर्व को श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाना चाहिए। पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु के प्रसाद स्वरूप अनंत को महिलाओं ने अपने बायें हाथ पर और पुरुषों ने दाहिने हाथ पर बांधा। भगवान विष्णु स्वरुप अनंत भगवान की पूजा करने के लिए नगर के मंदिरों में पूजन सामग्री लेकर पहुंचे हुए थे। सबों ने मंदिरों की देव-प्रतिमाओं के साथ अनंत भगवान की पूजा की। आचार्यों ने अनंत भगवान की कथा सुना कर अनंत डोरी को धारण कराया। मौके पर श्रद्धालुओं ने ...