चंदौली, जुलाई 14 -- मिर्जापुर, संवाददाता l महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से संबद्ध मिर्जापुर, सोनभद्र,भदोही,वाराणसी, चंदौली जनपदों में चल रहे स्नातकोत्तर द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाओं में सोमवार को शिक्षा शास्त्र के प्रश्नपत्र पर गलत सेमेस्टर वर्ष अंकित होने से केंद्र व्यवस्थापकों एवं विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई। केंद्र व्यवस्थापकों ने जब पेपर व परीक्षा समय सारणी से मिलान किया तो पाया कि परीक्षा केंद्र को जो प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए गए हैं उसपर एमए चतुर्थ सेमेस्टर के स्थान पर एमए द्वितीय सेमेस्टर लिखा हुआ था,लेकिन पेपर का नाम प्रौढ़ शिक्षा विज्ञान और शिक्षणशास्त्र लिखा हुआ था जो सही था।उसके बाद विद्यार्थियों को बताया गया कि यह छपाई के दौरान त्रुटिवश चतुर्थ के जगह द्वितीय सेमेस्टर हो गया होगा।लेकिन यह प्...