चतरा, जून 16 -- पत्थलगड्डा। रविवार को चतरा सांसद कालीचरण सिंह एक दिवसीय दौरे पर पत्थलगड्डा पहुंचे जहां पर पूर्व प्रत्याशी दिनेश्वर भुइयां के गांव चौथा के अम्बाडीह उनके आवास पर पहुंचकर उनके पिता के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए। इस मौके पर सांसद कालीचरण सिंह ने उनके पिता के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सांसद ने कहा कि दिनेश्वर जी के पिता एक सरल स्वभाव के धनी थे जिनके आकस्मिक मृत्यु होने से अपूर्णीय क्षति हुई है। इस मौके पर भाजपा नेता दिनेश्वर भुइयां के अलावा हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष आशीष कुमार, मुकेश कुमार,सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा, नरेश सिंह,बीरबल दांगी,पूर्व बीस सूत्री उपाध्यक्ष जितेंद्र दांगी, तिलेश्वर राणा,पैक्स अध्यक्ष दिनेश्वर दांगी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...