चतरा, अगस्त 30 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के मेन रोड, गुदरी बाजार केसरी चौक सहित अन्य पथों में हर पांच से 10 मिनट पर वाहन का जाम लगना चतरा में आम बात है। शहर में हमेशा सड़कों पर जाम लगने का मुख्य कारण सड़क की कम चौड़ाई का होना एवं ऊपर से सड़क का अतिक्रमण करना है। इसके अलावा सड़क के बच्चे खुचे हिस्से पर फुटपाथ पर साग सब्जी बेचने वालों सहित अन्य प्रकार की दुकान लगा कर सड़क का और अतिक्रमण कर ले रहे हैं। इसके अलावा सड़क पर दो पहिए और चार पहिए वाहन बेतरतीब ढंग से खड़ा कर छोड़ देने से जाम की समस्या बनी रहती है। चतरा शहर की सड़केंं लगभग 20 फीट के आस-पास है। ऐसे में इसी मुख्य सड़क से भारी वाहनों से लेकर छोटी बड़ी गाड़ियों का आना जाना है। क्योंकि चतरा में कोई बाईपास सड़क नहीं है। बाईपास सड़क नहीं रहने के कारण दिन हो या रात भारी वाहनों के प्रवेश होते ही ...