चतरा, सितम्बर 19 -- चतरा प्रतिनिधि जिले में मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई। सुबह से ही लोगों ने अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की। इस दौरान श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। दुकानदारों ने अपने-अपने औजारों, मशीनों और वाहनों की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं बच्चों में भी इस पर्व को लेकर उत्साह नजर आया। उन्होंने अपने छोटे-छोटे खिलौनों, गाड़ियों और साइकिलों की विधिवत पूजा किया। पूजा के दूसरे दिन गरूवार को सुबह हवन कर श्रद्धालुओं ने अनुष्ठान संपन्न किया। पूजा के अवसर पर कई जगहों पर प्रसाद वितरण और भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। पूरे दिन माहौल भक्तिमय बना रहा और नगर की गलियों में उल्लास एवं उमंग का दृश्य देखने को मिला। ...