चतरा, दिसम्बर 20 -- चतरा प्रतिनिधि ठंड का मौसम आधा बीत जाने के बाद भी अभी तक गरीब असहायों के बीच ठंड से बचाव के लिए जिले में कम्बल का वितरण नहीं किया गया है। कम्बल का वितरण नहीं होने से रिकसा चालक, दिहाड़ी मजदूर और असहाय लोग ठंड के मौसम में ठिठुर रहे हैं। इस संबंध में जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी शुक्रमणि लिंडा ने बताया कि 15 दिसंबर से जिला में कम्बल आना शुरू हो गया है। इस वर्ष 29093 कम्बल जिला में वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। शुक्रवार तक चार प्रखंडों में कम्बल आचुका है। जिसमें, गिद्धौर, चतरा परिषद और चतरा प्रखंड शामिल हैं। कम्बल का वजन दो किलो है एवं इसे धोने पर 5 प्रतिशत वजन और लम्बाई चौड़ाई कम बेसि हो सकता है। उन्होंने आगे बताया कि जिले के सभी प्रखंडो में कम्बल का निर्धारण कर दिया गया है। कान्हाचट्टी में 1700, चतरा नगरपालिका में 22...