चतरा, दिसम्बर 22 -- चतरा, प्रतिनिधि। द्वितीय विश्व ध्यान दिवस पर रविवार को दि आर्ट ऑफ़ लिविंग के द्वारा चतरा मण्डल कारा में बंदियों के लिए विशेष ध्यान सत्र का आयोजन किया गया। पुरुष वार्ड में प्रशिक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में कुल 141 संसीमित पुरुष बंदियों व 8 कारा कर्मियों सहित कुल 149 लोगों ने भाग लेकर ध्यान का अभ्यास किया। जिसमें लिविंग के वालंटियर्स अमित कुमार व विमल दांगी का सराहनीय सहयोग रहा। महिला वार्ड में प्रशिक्षिका रेणु रीना ने लिविंग की वालंटियर वैजन्ती कुमारी के सहयोग से 11 महिला संसीमित बंदियों को ध्यान का अभ्यास कराया। कार्यक्रम के अंत में बंदियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा इससे उन्हें आश्चर्यजनक रूप से तनाव से काफी राहत महसूस हुई, व मन में शांति व सुकून का अनुभव हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...