गुमला, जनवरी 20 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत मंगलवार को हुए मुकाबले में चतरा ने मेजबान गुमला को पांच विकेट से पराजित किया। चतरा की टीम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुमला की पूरी टीम 27वे ओवर में 86 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमें कृतज्ञ ने 17 और हर्ष ने 15 रनों के योगदान दिया। वहीं चतरा की ओर से हिमालया ने 8 ओवर में 15 रन देकर पांच विकेट झटके। जवाबी पारी खेलने उतरी चतरा की टीम ने 15वे ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। जिसमें रुद्र उपाध्याय ने 42 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली। गुमला के अनिकेत ने 3 विकेट झटके। चतरा के हिमालया राज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मौके पर मुख्य रूप से आरडीओ सतीश सिंह, अंपाय...