चतरा, दिसम्बर 28 -- टंडवा निज प्रतिनिधि एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट का चतरा डीसी कृति श्री ने निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओ सनी राज के साथ शनिवार को परियोजना के विभिन्न परिचालन एवं प्रशासनिक पहलुओं की समीक्षा की। योगदान देने के बाद पहली बार प्लांट पहूंच कर परियोजना विषयों पर प्लांट के एचओपी से जानकारी ली। इसमें संयंत्र परिचालन, सुरक्षा उपायों तथा जिला प्रशासन के साथ समन्वय पर विशेष ध्यान दिया गया। इस मौके पर आलोक कुमार त्रिपाठी, परियोजना प्रमुख , अजय केरलकर, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस), शदीपक कुमार दलेई, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), नीरज रॉय, अपर महाप्रबंधक जुनैद जावैद, अपर महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने इस दौरान परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों ने जिला प्रशासन को परियोजना की प्रगति ...